The twelfth anniversary of the 26/11 Mumbai terror attacks will be observed on Thursday, with the city police organising an event to pay homage to the martyred security personnel, to be attended by only a limited number of people in view of the pandemic, an official said. Watch video,
मुंबई के 26/11 हमले को आज 12 साल पूरे हो गए. ये भारत के इतिहास का वो काला दिन है जिसे कोई भूल नहीं सकता. साल 2008 में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसने भारत समेत पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. आज ही के दिन यानी 26 नवंबर 2008 को समुद्री रास्ते से आए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था.देखिए वीडियो
#MumbaiAttack #MumbaiTerrorAttack12thAnniversary